दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन और बीजेपी में कडा़ मुकाबला, शाह के हमले से गरमाई राजनीति

# ## National

(www.arya-tv.com)  दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। लेकिन इस बार पहले के बजाय यहां मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। सभी सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच फाइट है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उन्हीं के ऑड-ईवन फॉर्मूले को लेकर निशाना साधा है। अमित शाह ने केजरीवाल के राजनीति में एंट्री करने, जेल जाने से लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल हाल ही में जेल से बेल लेकर आए हैं।

वे लगातार जनता के बीच हमदर्दी लेने के प्रयास कर रहे हैं। शाह का हमला इसी को लेकर देखा जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जैसा यूटर्न लेने वाला आदमी आज तक उन्होंने नहीं देखा है। अमित शाह दिल्ली लिकर नीति मामले में  भी केजरीवाल की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं। अमित शाह से पहले पीएम मोदी भी केजरीवाल और इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साध चुके हैं।