नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद में रैली के साथ विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि पांच साल पहले इसी मैदान पर मैं चौधरी बीरेंद्र सिंह को बीजेपी का सदस्य बनाने आया था। आज चौथी बार यहां आया हूं।
शाह ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, इसका मुझे भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में आया तो आपने बहुमत की सरकार बना दी, लोकसभा चुनाव में आया और हरियाणा की जनता ने 300 से पार करवा दिया। इस बार भी जब चुनाव होगा तो हरियाणा की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी। मोदी सरकार ने 75 दिन में सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस की सरकार वोटबैंक के लालच में नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने 75 दिन में करके दिखा दिया।
इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद रहे।
और क्या बोले शाह
अमित शाह ने कहा कि धारा 370 इतिहास का हिस्सा हो गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के लिए युद्ध के समय पर तीनों सेनाएं एक अंग बनकर दुश्मन के दांत खट्टे करें ये नहीं हो पाया था। ये मोदी सरकार ने अब किया. थल सेना, नभ सेना और जल सेना अलग-अलग काम करती हैं तो अलग शक्ति होती है। सीडीएस में एक अंग बनकर काम करेंगी तो थाकत और बढ़ेगी. हमने किसानों के लिए काम किया. मोदी सरकार ने 75 दिन में किसानों और व्यापारियों के लिए पेंशन का काम किया. जल मंत्रालय का गठन किया।