हिंडन नदी में युवक-युवती कूदे:महोबा का रहने वाला है अमित

# ## UP

(www.arya-tv.com)गाजियाबाद की हिंडन नदी में रविवार रात युवक-युवती कूद गए। सोमवार सुबह से एनडीआरएफ दोनों को तलाश रही है, लेकिन दोनों को अभी तक नहीं खोजा जा सका है। एनडीआरएफ प्रवक्ता के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस से सूचना मिली कि ग्राम कनावनी के पास हिंडन नदी में युवक-युवती ने छलांग लगा दी है। सोमवार सुबह 7 बजे डीप ड्राइविंग टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। कई मोटरबोट लगाकर सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने डूबने वाले व्यक्ति का नाम अमित सिंह (22) बताया है। वह महोबा जिले का रहने वाला है। नदी के पुल से उसकी बाइक मिली है। युवती के बारे में ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। दोनों के प्रेमी युगल होने की बात भी पता चली है। पुलिस की जांच में इतना जरूर पता चला है कि युवक किसी को बचाने के लिए नदी में कूदा था।

इंदिरापुरम थाना प्रभारी मनीष बिष्ट ने बताया कि दोनों की खोजबीन जारी है। इसमें प्राइवेट गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ टीम की भी मदद ली जा रही है।