नगर निगम जोन 3 ने बुधवार को डालीगंज पुल पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जोनल सेनेटरी ऑफिसर मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने डालीगंज पुल से 25 से अधिक अवैध झुग्गियां हटाई। दुकानदारों के विरोध के बावजूद टीम ने 35 फलों के ठेले, 100 काउंटर और 10 फल गोदाम भी हटाए।
यह अभियान इस इलाके में बढ़ती अव्यवस्था, यातायात में रुकावट, और कूड़े-गंदगी की समस्याओं को देखते हुए चलाया गया। अस्थायी झुग्गियों, फल के गोदामों और ठेले-खोमचों से आवागमन प्रभावित हो रहा था, और स्थानीय लोग यातायात की बाधाओं के साथ-साथ सफाई की समस्याओं से जूझ रहे थे।
कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदारों ने विरोध किया, जिसे नगर निगम की सफाई सुपरवाइजरों की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी, जैसे एसएफआई पुष्कर पटेल, प्रमोद गौतम, प्रशांत मिश्र और विनय भी शामिल रहे।
