अटकलों के बीच ​बीजेपी ने किया साफ, एकनाथ शिंदे बने रहेंगे सीएम

National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र में आई सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद से ही कई कयास लगने लगे हैं।

कयास ये भी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद छिन सकता हैं। इसको लेकर 5 जुलाई की शाम शिंदे गुट ने भी बैठक बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वो इस्तीफा देने जा रहे हैंं।

दरअसल, अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिंदे मुख्यमंत्री पद छोड़ सकते है।  रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान शिंदे ने कहा कि उन्हें पता है कि उनके इस्तीफे की खबरें कौन प्लांट करा रहा है।

इसके साथ ही शिंदे ने आश्वासन दिया कि इस्तीफा देकर वो मुश्किल समय के दौरान साथ देने वाले 50 विधायकों को निराश नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग में उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि 2024 का चुनाव भी उनके मुख्यमंत्री रहते ही होगा।

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं और इस सरकार पर पूरी तरह से उनका नियंत्रण है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार में उनका आना महज एक राजनीतिक एडजस्टमेंट है। जो कि शरद पवार या उद्धव ठाकरे के बिना हुआ है।

इसलिए अब राज्य में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं बची है अजित पवार और शरद पवार ने क्या कहा। इससे पहले 5 जुलाई को ही अजित पवार गुट ने शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा की थी।

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग में दिए आवेदन में अजित पवार के गुट ने दावा किया है कि बीती 30 जून को प्रफुल्ल पटेल द्वारा बुलाई गई NCP की कार्यकारिणी बैठक में अजित को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था।

अजित पवार के खेमे ने उन्हें NCP का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है। अजित पवार ने अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार से रिटायर होने की अपील की। अजित पवार ने कहा कि उनमें ताकत है, वो सरकार चला सकते हैं, तो उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जा रहा।

वहीं शरद पवार ने भी हार नहीं मानी है। अजित पवार की बैठक की टक्कर में उन्होंने भी पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न उन्हीं के पास है, वो कहीं नहीं जा रहे हैं।

जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता NCP को सत्ता में लाए थे, वो उनके साथ हैं। शरद पवार ने आगे कहा कि अजित पवार मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि वो जानते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी कोई पकड़ नहीं हैं।

मुताबिक बीजेपी ने साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। साथ ही पार्टी की तरफ से साफ किया गया कि पार्टी की योजना आगामी लोकसभा चुनाव एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की तिकड़ी के साथ मिलकर लड़ने की हैं।