तलाक की अफवाहों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने कहा-मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं

# ## Fashion/ Entertainment

www.arya-tv.com)प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो से अपने नाम से ‘चोपड़ा’ और ‘जोनस’ सरनेम हटा दिया। पहले एक्ट्रेस का यूजरनेम ‘प्रियंका चोपड़ा जोनस’ था, जो अब सिर्फ ‘प्रियंका’ हो चुका है। उनके ऐसा करने के बाद से प्रियंका और निक जोनस के तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे। फिर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक बयान में दोनों के तलाक की खबरों को फेक बताया था। प्रियंका ने भी निक जोनस के एक वीडियो पर कमेंट कर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया था। अब प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पति निक जोनस और उनके भाइयों को रोस्ट करते नजर आ रही हैं।

 जिनका नाम मुझे कभी याद नहीं रहता
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ का छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा स्टेज पर खड़ी हैं और एक तरफ तीनों जोनस ब्रदर्स बैठे हुए हैं। वीडियो में प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, “मैं बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। आज रात अपने पति निक जोनस को रोस्ट करते हुए, और उनके भाइयों को भी, जिनका नाम मुझे कभी याद नहीं रहता। मैं भारत से हूं, एक ऐसा देश जहां की संस्कृति, संगीत और मनोरंजन बहुत समृद्ध है, इसलिए साफ है कि वह जोनस ब्रदर्स के लिए नहीं बना है।”

इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा आगे कहती हैं, “निक जोनस और मेरी उम्र में 10 साल अंतर है। 90 के दशक के बहुत से पॉप कल्चर के उदाहरण वह नहीं समझ पाते हैं और मैं उन्हें वह समझाती हूं। जो कि ठीक भी है, क्योंकि हम दोनों एक दूसरे को सिखाते हैं। जैसे वह मुझे दिखाते हैं कि कैसे टिक टॉक का प्रयोग करते हैं और मैं उन्हें दिखाती हूं कि एक सफल एक्टिंग करियर क्या होता है।”

मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं
प्रियंका चोपड़ा ने ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ शो के दौरान निक के साथ बेबी प्लानिंग के बारे में मजाक में कुछ बातें भी कही हैं। वे निक के भाईयों का उदाहरण देते हुए मजाक में कहती हैं, “हम इकलौते ऐसे कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चे नहीं हुए हैं। यही वजह है कि आज मैं सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा आगे कहती हैं, “आज रात हम जमकर दारू पिएंगे और कल सुबह तक सोएंगे।

मैं बेबीसिट नहीं करना चाहती

इसके बाद वे मजाक में आगे कहती हैं, “मैं बेबीसिट नहीं करना चाहती, मेरा मतलब है, किसी और से शादी कर लो।” प्रियंका ने यह सब मजाक में कहा है, यानि जाहिर है कि वह अभी भी बेबी प्लानिंग को लेकर सीरियस नहीं हैं और वह अभी जिंदगी को जमकर जीना चाहती हैं। बता दें कि प्रियंका और निक ने 2018 में राजस्थान में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी।