(www.Arya Tv .Com) अमेठी: पिछले दिनों अमेठी में गायब बेटे की कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 22 साल पहले गायब हुआ वह बेटा अचानक सन्यासी बनकर लौटा तो सब हैरान रह गए थे. अब इस कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है. दरअसल परिवार को यह उम्मीद थी कि उनका बेटा अब उनसे दूर नहीं जाएगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि बेटे को वापस पिता को सौंपने के लिए मठ की तरफ से पैसे की डिमांड की जा रही है. हालांकि मठ का नाम तो सार्वजनिक नहीं हुआ. लेकिन किसी ने बताया कि उन्हें अपने बेटे को पाने के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये देने होंगे. तभी वह अपने बेटे को वापस पा सकता है. आपको बता दें कि पिता के मुताबिक रकम सन्यासियों के खान खर्च की रकम है और इसे दक्षिणा का नाम दिया गया है
पूरा मामला अमेठी के जायस थाना क्षेत्र का है. जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव के रहने वाले रतीपाल सिंह के पुत्र अरूण कुमार दिल्ली से साल 2000 में अचानक लापता हो गया था. करीब 23 वर्ष बाद जब 6 फरवरी को वे घर पहुंचें तो उनके पिता रतीपाल सिंह और परिजनों ने उन्हें पहचान लिया और अपने सन्यासी बने बेटे को देखकर पिता की आंखें भर गई. पिता ने लाख कोशिश की की उनका बेटा उन्हें मिल जाए. लेकिन बेटे ने कहा की सैकड़ों साधुओं को उन्हें दक्षिणा देनी है. इसके लिए उन्हें लाखों रुपये देने होंगे.
3 हजार साधुओं के खर्च के लिए पिता से मांगे रुपए
बेटे को वापस पाने की लालसा लगाए बैठे पिता की तब चिंता बढ़ गई. जब 3 हजार साधुओं का खर्च बेटे से बिछडनें वाले पिता से मांगा जाने लगा. बेटे ने पिता से कहा कि 360 रुपए प्रति साधु के हिसाब से उनका खर्च करीब 10 लाख 80 हजार रुपए होता है. वह दक्षिणा मठ में जमा करनी होगी. जब पिता ने कहा कि वह इतने रुपए देने में असक्षम है तो फिर से पिता से करीब 3 लाख 60 हजार रुपए दक्षिणा की डिमांड की गई है, वहीं पिता का कहना है कि वो अपने बेटे को खोना नहीं चाहते और अपने बेटे को वापस पाना चाहते हैं तो जैसे तैसे पैसे का इतंजाम करेंगे.
पुलिस तक पहुंचा मामला पिता हुए रवाना
अब मामला पुलिस तक पहुंचा चुका है. पुलिस पिता को लेकर रवाना हुई है.पिता को डर था कि बेटा तो हाथ से जाएगा ही और पैसे भी चले जाएंगे. इसके लिए मामला संदिग्ध देखते हुए पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद अब पुलिस पूरे मामले पर सक्रिय हुई.पुलिस के अधिकारी और पिता यह नहीं बता रहे की वह किस मठ में जा रहे हैं. लेकिन पिता का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो वे जल्द ही अपने बेटे से मिल पाएंगें.