अमेठी : संदिग्ध हालत में लटकता मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

# ## UP

मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम डिहिवा मजरे अरियावा में देर शाम एक 60 वर्षीय सतई पासी ने अंगौछा के सहारे बिजली के खंभे में लटक कर जान दे दी। ग्रामीणों को जानकारी मिलने के पश्चात इसकी सूचना थाना मोहनगंज पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

मृतक सतई पासी दो भाईयों मे सबसे बड़ा था मृतक की पत्नी का कुछ समय पूर्व में देहांत हो गया था इनके दो पुत्र राजेश कुमार और राकेश कुमार हैं बड़ा लड़का राजेश कुमार अहमदाबाद में प्राइबेट नौकरी कर अपना तथा परिवार का पेट पालता है और राकेश पिता के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना तथा बच्चों का पेट पालता है।मृतक खुद ग्राम सभा में मनरेगा मजदूरी करता था इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया अभी तक परिवार के लोगो ने प्रार्थनापत्र नहीं दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।