अकबरगंज बन गया मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन, मंदिर से भी जुड़ी है अनोखी मान्यता

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अमेठी. उत्तर प्रदेश के अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है. मां अहोरवा भवानी मंदिर अमेठी जिले में स्थित है. यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा है. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी. यह भी कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापीर देवी की मूर्ति दिन में 2-3 बार अपना स्वरूप भी बदलती हैं. बता दें कि लखनऊ डिवीजन में आने वाले 8 रेलवे स्टेशन के नाम बदल दिए गए हैं. इस लिस्ट में अमेठी जिले के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, जायस रेलवे स्टेशन, अकबरगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हॉल्ट रेलवे स्टेशन, निहालगढ़ रेलवे स्टेशन, मिसरौली रेलवे स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन के नाम शामिल हैं.

अब इन 8 स्टेशनों के नाम बदलकर स्थानीय धार्मिक स्थल, महापुरुषों और धर्मगुरुओं के नाम पर रखा गया है. इन रेलवे स्टेशन की सांस्कृतिक पहचान और विरासत को संरक्षित करने की मांग के बाद उनके नाम में बदलाव किया गया है.

कैसे बदलता है रेलवे स्टेशन का नाम?
बता दें कि किसी भी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास नहीं होता है. रेलवे किसी भी स्टेशन का नाम नहीं बदल सकता. हालांकि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का अधिकारी राज्य सरकार के पास जरूर होता है. सरकार अपने लेवल पर किसी स्टेशन का नाम बदलने पर फैसला कर सकती है.जब सरकार को किसी स्टेशन का नाम बदलना होता है तो सबसे पहले राज्य सरकार नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय के साथ-साथ नोडल मंत्रालय को भेजती है. इसके बाद जब इन दोनों जगहों से हरी झंडी मिल जाती है तो स्टेशनों का नाम बदल दिया जाता है. हालांकि इस बात का भी काफी ध्यान रखा जाता है कि स्टेशन का जो नया नाम राज्य सरकार ने प्रस्तावित किया है, उस नाम का पहले से कोई दूसरा रेलवे स्टेशन ना हो.