(www.arya-tv.com) वॉशिंगटनः अमेरिका-चीन के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है. पहले कई बार दावा किया गया कि चीन के जासूसी गुब्बारे अमेरिका में दाखिल हो चुके हैं. इस बीच अमेरिकी सेना ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि जब अमेरिका का एक बमवर्षक विमान हवा में उड़ रहा था, तभी चीन का एक फाइटर जेट उसके महज 10 मीटर दूर उड़ता हुआ नजर आया और अमेरिकी जहाज के पायलट को डिस्टर्ब किया. जबकि अमेरिकी जहाज अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर पर वैध रूप से नियमित संचालन कर रहा था.
एक बयान में, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि चीनी J-11 जेट के पायलट ने 24 अक्टूबर की रात को एक असुरक्षित अवरोधन को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि चीनी जहाज के पायलट ने खराब हवाई कौशल का प्रदर्शन किया और जेट को अनियंत्रित अत्यधिक गति से उड़ाया, फिर नीचे उड़ गया और इसके बाद अमेरिकी बी-52 बमवर्षक विमान के सामने आ गया.
अमेरिकी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें बी -52 पर जल्दी से चीनी जेट को बंद कर दिया गया, जो अमेरिकी जेट के विंग के सामने और नीचे से गुजर रहा था. इसने कहा कि चीनी जेट के पायलट दो विमानों के बीच टक्कर का कारण बने. अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा, “हम चिंतित हैं कि यह पायलट इस बात से अनजान था कि उसकी हरकतों के चलते बड़ा हादसा हो सकता है.
इस बीच, चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाशिंगटन पहुंचे। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों को “गहन और व्यापक” बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए।