एक कॉल पर पहुंच रही एंबुलेंस… बनी जीवनरक्षक, रिकॉर्ड संख्या में मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

# ## UP

रामनगरी स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए सुधारों का सकारात्मक असर अब साफ दिखाई दे रहा है। खासकर 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा ने आपातकालीन चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। एक कॉल करते ही मरीज के दरवाजे पर एम्बुलेंस पहुंच रही है और समय पर अस्पताल पहुंचाकर हजारों लोगों की जान बचा रही है। पिछले आठ महीनों का आंकड़ा अपने आप में गवाही दे रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केवल 102 एम्बुलेंस सेवा ने अप्रैल से अगस्त 2025 तक तकरीबन 1.04 लाख से भी अधिक मरीजों को आपातकालीन सहायता प्रदान की है। इनमें गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु और गंभीर रूप से बीमार मरीज प्रमुख हैं

इसी अवधि में 108 एम्बुलेंस सेवा ने 50 हजार से अधिक मरीजों को विभिन्न अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंचाया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना अधिक है। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान बताते हैं कि अयोध्या जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही प्रतिक्रियाएं इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि अब लोग आपातकाल में घबराते नहीं, बल्कि तुरंत 102 या 108 डायल करते हैं। रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, सोहावल जैसे दूरदराज के इलाकों में भी एम्बुलेंस मात्र 15-20 मिनट में पहुंच जा रही है। 108 सेवा ने सड़क दुर्घटना, दिल का दौरा, सांप काटने जैसे मामलों में सैकड़ों जानें बचाई हैं।

एंबुलेंस में है संसाधनों का अंबार

सरकार ने न केवल एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई है, बल्कि सभी वाहनों में आधुनिक उपकरण, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की सुविधा और प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए हैं। इसके साथ ही कॉल सेंटर को और सुदृढ़ किया गया है, जिससे एक भी कॉल मिस न हो। जिला प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में एम्बुलेंस की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सके।