(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ दिनों से तनाव में है. यह तनाव है सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने का. क्योंकि एक तरफ जहां जिले के शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदुओं की तरफ से दावे किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम इलाकों में लगातार मंदिर मिल रहे हैं. पहले जिले के खग्गू सराय इलाके में भगवान शिव का मंदिर मिला, जो कि शाही जामा मस्जिद से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं दूसरी तरफ पास के ही एक इलाके में राधा-कृष्ण का मंदिर मिला. इस बीच आज यानी कि शुक्रवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि एक तरफ जहां एएसीआई की टीम खग्गू सराय में मौजूद शिव मंदिर की कार्बन डेटिंग करेगी. वहीं शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी.
पिछले हफ्ते जुमे को शाही जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी आ गए थे. इस बार फिर पुलिस ये संख्या कम करने के लिए कहेगी. मंदिर के बाद ASI की टीम शनिवार की सुबह शाही जामा मस्जिद भी जा सकती है. मस्जिद ASI के संरक्षण में है. हालांकि एएसआई की टीम आज मंदिर कितने बजे पहुंचेगी उसको लेकर अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी. दरअसल, संभल में शिव मंदिर मिलने के बाद आज पहला जुमा है.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभल पुलिस ने नमाज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नमाज से पहले और नमाज के दौरान 10 PAC की कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और संभल पुलिस की टीम के साथ आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे.