(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया।धरने के बाद संगठन ने जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और कार्यालयों में फैलते भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की।
ARTO कार्यालय और DSO कार्यालय में फैला है भ्रष्टाचार
संगठन के जिलाध्यक्ष हजारी बाबा ने कहाकि ARTO कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला है। उन्होंने कहाकि एआरटीओ कार्यालय में विभिन्न पटलों पर दो-दो लाख रुपये लेकर बाबू नियुक्ति किया गया है, जो पैसा लेकर काम करते है। उन्होंने बताया कि अकबरपुर ब्लाक के लालापुर के कोटेदार नरसिंह नारायण द्वारा कार्डधारकों से हर यूनिट पर एक किलोग्राम राशन की कटौती कर रहे है। जबकि नरसिंह नरायन का कोटा निलंबित था। उन्होंने कहाकि जिला आपूर्ति कार्यालय के सटे चेम्बर के बगल में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा डेढ़ लाख रुपया लेकर दलालो की नियुक्ति कर दिया गया है, जो उपभोक्तओं से 2 हजार से लेकर 1500 रुपये तक नया राशन कार्ड बनाना एवं आम जनता जब जाती है, ये कहते है कि कार्ड की संख्या फूल हो जाती है। जबकि वर्तमान में करीब 8 हजार कार्ड धारक का कार्ड निरस्त किया जा चुका है।
जिलाध्यक्ष ने कहाकि जिले में हरे पेड़ो की बड़े पैमाने पर पेड़ की कटान किया जा रहा है, जिसमे अधिकारी की भूमिका है। उन्होंने कहाकि जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म नही किया गया तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।