अमर सिंह के निधन पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत में शोक, जानें किसने क्या कहा

# ## National
  • अमर सिंह का सिंगापुर में निधन

(www.arya-tv.com)राज्य सभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन की ख़बर आने से दो घंटे पहले अमर सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ईद और बाल गंगाधर तिलक पर दो ट्वीट किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अमर सिंह के निधन की ख़बर आने के बाद राजनीतिक और मनोरंजन के जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तमाम अन्य हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि अमर सिंह की मौत पर वे शोक व्यक्त करते हैं
  • कांग्रेस नेता कमल नाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, “राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
  • बाबू लाल मरांडी ने अभी ट्वीट करते हुए लिखा है, “राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों व शुभेच्छुओं को इस कठिन घड़ी में शक्ति मिले, ईश्वर से यही प्रार्थना है. विनम्र श्रद्धांजलि…”
  • बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने लिखा है, “अमर सिंह जी का जाना बहुत दुखद. दोस्तों के दोस्त, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति.”