कृष्णा देवी में एल्युमिना मीट का आयोजन किया गया

Lucknow

कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में एल्युमिना समिति के द्वारा अपने महाविद्यालय की पुरा छात्राओं,जिन्होंने कभी इस महाविद्यालय को अपने सपनों की नींव के रूप में चुना था उनको महाविद्यालय के दिनों की यादों को जीने और महाविद्यालय से जुड़ने के लिए एल्युमिना मीट का आयोजन किया गया ।

प्रो.सारिका दुबे ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की सभी पुरा छात्राओं को महाविद्यालय की अमूल्य निधि बताते हुए आज के इस क्षण को अतीत वर्तमान और भविष्य तीनों के संगम का अद्भुत क्षण और अत्यंत भावुक करने वाला पल बताया। एल्युमिना मीट के कार्यक्रम का आयोजन समिति की संयोजक डॉ दीपशिखा पाल के नेतृत्व में समिति की सदस्य श्रीमती प्रियंका मिश्रा और डॉ. सलोनी तथा प्रवीन कुमार सिंह के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सलोनी के द्वारा किया गया। धन्यवाद एलुमिना समिति की संयोजिका डॉ. दीप शिखा पाल के द्वारा किया गया।