आल्टो कार और बोलेरो में भीषण टक्कर, दो की मौत

Gorakhpur Zone UP
बहराइच।(www.arya-tv.com) मटेरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रहलदा के पास बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही आल्टो कार की एक बोलेरो कर से ज़बरदस्त टक्कर हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर- ट्रॉली को ओवरटेक करते समय नानपारा से बहराइच की तरफ आ रही बोलेरो कार और आल्टो टकरा गई।
हादसे में आल्टो कार में सवार 6 लोग के घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल सभी ब्यक्तियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने 2 ब्यक्तियों हिना सेख पुत्री आरिफ उम्र 25 वर्ष तथा रहीम पुत्र शमीम उम्र 23 वर्ष निवासीगण नाजिरपुरा थाना कोतवाली नगर को मृत घोषित कर दिया। अन्य 4 ब्यक्ति उपचाराधीन है।