(www.arya-tv.com) न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए बायें हाथ के आर्थोडाक्स स्पिनर अक्षर पटेल ने टीम को नवनियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर कहा कि वह उनके साथ इंडिया-ए के लिए खेल चुके हैं इसलिए उन्हें द्रविड़ के साथ संयोजन बैठाने में समय नहीं लगेगा। अक्षर ने कहा कि द्रविड़ को पता है कि वह अपनी लय कैसे सेट करते हैं। अभिषेक त्रिपाठी ने अक्षर से खास बातचीत की।
मैं तीन साल से दिल्ली के लिए खेल रहा हूं और प्रदर्शन कर रहा हूं जिस कारण लोग मुझे पसंद भी कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह टीम को काफी अच्छी तरह बांध के रखते हैं कि आपको ये करना है। ऐसा नहीं है कि आप भारतीय खिलाड़ी हो तो यह नहीं कर सकते हो। वह सभी खिलाड़ी को एक ही तरह रखते हैं। ऐसा नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ही पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा। वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की तरह ही घरेलू खिलाड़ियों को देखते हैं। दिल्ली में सब एक दूसरी की सफलता का आनंद लेते हैं। इसी कारण टीम अच्छा कर पाई।