इस लॉकडाउन में इंसानों के साथ साथ हरिपाल जैसे लोग जानवरों की भी कर रहे है मदद

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) आज पूरे विश्व में कोरोना अपनी जड़े मजबूत करते जा रहा है और लोग इससे निपटने के लिए जो सम्भव प्रयास कर पा रहे हैं कर रहे है।

भारत जैसे घनत्व जनसंख्या वाले देश में लोग अपनी और से सरकार की मदद तो कर ही रहे है साथ ही साथ उन गरीब लोगों की मदद कर रहे है जो इस लॉकडाउन में फसे है, प्रति दिन काम कर अपनी रोजी रोटी को चलाने वाले आज एक एक निवाले को मोहताज है सरकार के साथ ही साथ कुछ ऐसे लोग है जो जरूरत मंदो को जरुरी समान मोहिया करा रहे हैं।

इस महा मारी ने जानवरों को भी प्रभावित किया है। कुछ ऐसे भी लोग है जो जानवरों की मदद करने के लिए सामने आ रहे है ऐसे ही बंथरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव में हरिपाल नाम के एक किसान ने दो ट्रॉली भूसा और एक ट्रॉली पैरा गौ आश्रम को दान किया है।

हरिपाल बताते है हम इंसान अपने सुख दुःख बता सकते है बाट सकते है पर इन जानवरों की तकलीफ को समझना हम इंसानों का ही कर्तव्य बनता है। कोरोना जैसी महा मारी से सरकार जहाँ कार्य कर रही है वही हम लोग भी किसी न किसी प्रकार से मदद कर सकते है मुझसे जो हो पायेगा मैं करने के लिए तैयार हूँ।

गौ आश्रम की रख रखाओं करने वाले पन्ना लाल यादव बताते है ऐसे बहुत कम लोग होते है जो जानवरों की मदद करने के लिए सामने आते है। गाय को गौ माता का दर्जा दिया जाता है पर गौ माता की सेवा करने के बारे में बहुत ही लोग कम लोग सोचते है और मदद करने के लिए कदम बढ़ते हैं।