आगरा में वेबसाइट संचालकों पर FIR:टीवी चैनल पर प्रसारित विश्वकप प्रोगाम की गलत तरीके से स्ट्रीमिंग करते थे

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में एक वेबसाइट के संचालकों के खिलाफ केस किया गया है। स्टार इंडिया की स्टार प्लस चैनल सामग्री को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। आईटी और कॉपी राइट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ब्लू आइकन इन्वेस्टिगेशन सर्विस हेमन्त टंडन पुत्र बलवीर ने बताया कि पायरेटिंग वेबसाइट https://www.ekbet.com जो अनाधिकृत रूप से स्टार प्लस चैनल और डिज्नी हटस्टार के सिग्नलों को होस्ट स्ट्रीमिंग कर रही है। इसके अधिकार स्टार इंडिया के पास हैं।

Ekbet एक स्टैंड अलोन वेबसाइट है जो किसी भी इंटरनेट ब्राउजर (मोबाइल, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर आदि) के साथ अनुकूल है। यह एक तरह का सेटअप है। जब हम ekbet की वेबसाइट तक पहुंचते हैं, तो यह एक अलग वेबसाइट https://baws.cf.binkaur.xyz पर रीडायरेक्ट हो जाती है, जो कंपनी की भुगतान सामग्री प्रसारित करती है। आरोप है कि वेबसाइट संचालकों द्वारा अवैध रूप से ओटीटी डिजनी हटस्टार सामग्री आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 की स्ट्रीमिंग की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को कुछ तथ्य भी दिए हैं। बताया है कि जब यूआरएल https://www.ekbet.com क्लिक किया जाता है तो https://bxawsef.binkaur.xyz पर रीडायरेक्ट हो जाता है, आईसीसीसी विश्वकप क्वालीफायर 2023 की लाइव भुगतान सामग्री प्रसारित, स्ट्रीमिंग करता है। यह अनधिकृत वेबसाइट सट्टेबाजी को भी बढ़ावा दे रही है। आरोपियों द्वारा वेबसाइट यूज देखने वाले लोगों को सट्टेबाजी करा रहे हैं। वेबसाइट पर दाव लगाने के लिए सट्टेबाजी की आईडी प्रदान की जाती है।