(www.arya-tv.com) आगरा के मलपुरा रोहता नहर स्टैंड पर ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है। ऑटो चालकों का आरोप है की पुलिस उन्हें सेवला टैक्सी स्टैंड नहीं जाने दे रही है। इस कारण उनके आगे रोजी रोटी का संकट आ गया है। ऑटो बंद होने से को परेशान होना पड़ रहा है।
लाल और हरे ऑटो का है चक्कर
बता दें कि आगरा में पुराने लाल रंग के ऑटो को देहात क्षेत्र की परमिशन है। हरे रंग के सीएनजी ऑटो शहरी क्षेत्र में चलाए जा सकते हैं।आगरा ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरोल रोहता नहर चौराहे मलपुरा से 20 दर्जन से अधिक लाल ऑटो सवारियों को सेवला तक लाते हैं। यहां बने स्टैंड से सवारियां हरे ऑटो में बैठकर शहर के अंदर प्रवेश करती हैं।
ऑटो चालक ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस लाल ऑटो को अब सेवला नहीं जाने दे रही। जिसके चलते ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऑटो चालकों ने बताया है कि लाल ऑटो को जो परमिट मिला है वह ग्रामीण क्षेत्र का है ,वही ग्रीन ऑटो को जो परमिट है वह शहर क्षेत्र का है। परंतु ग्रीन ऑटो शहर और देहात दोनों जगह दौड़ रहे हैं। परंतु लाल ऑटो को सेवला नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि सेवला पर टेंपो स्टैंड वर्षों पुराना है।
ऑटो चालकों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सेवला की तरफ लाल ऑटो जाते हैं ,तो उनका भारी-भरकम चालान काट दिया जाता है । जिसके चलते ऑटो चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऑटो चालकों ने की मांग
ऑटो चालकों की मांग है कि उन्हें सेवला पर ऑटो चलाने दिया जाए। आटो चालकों का कहना है की शहर के ऑटो शहर में तो देहात के ऑटो देहात में ही दौड़ने चाहिए। परंतु पुलिस शहर के ऑटो को देहात में दौड़ने से नहीं रोक रही ।जबकि देहात के ऑटो को शहर में जाने से रोका रही है। और रोकने पर चालान काट देती है।
ऑटो चालक ज्ञान सिंह ,लोकेश, पवन ,मुरारी ,आकाश ,रामवीर ,उदय भान , चंद्रभान , राजवीर ,पदम सिंह ,बबलू ,सुभाष ,रवि मोहम्मद ,नबी मोहम्मद , आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि ऑटो संचालकों की मांग स्वीकार की जाए।