कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही मिलेगी देश के सबसे बड़े मेले में एंट्री

UP

(www.arya-tv.com) संगमनगरी प्रयागराज में साधना, समर्पण व संस्कृति का संवाहक माघ मेला-2021 की शुरुआत गुरुवार को सूर्य के उत्तरायण होने के साथ मकर संक्रांति पर्व से हो रही है। कोरोना संक्रमण काल का यह देश का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। ऐसे में मेला प्रशासन ने इस बार कुछ ऐसी व्यवस्था की है जो माघ मेला के इतिहास में पहली बार हुई है। मसलन, हर श्रद्धालु को अपनी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट लाना होगा। घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्नान की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व संक्रमण के खतरे को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क और कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई है।

एक माह तक लोग करते हैं कल्पवास​​​​​​​

संगत तट पर हर वर्ष लगने वाले माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों को मिलाकर करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। तकरीबन 5 लाख साधु संत और श्रद्धालु यहां अस्थाई निवास बनाकर मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक रहते हैं। जिन्हें कल्पवासी कहा जाता है। लेकिन इस बार माघ पूर्णिमा तक ही कल्पवास की छूट दी गई है। ऐसे में कोरोना काल में भीड़ को नियंत्रित करना और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर वापस भेजना मेला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस बार माघ मेला कोविड.19 गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है। इसलिए श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों को कोविड की निगेटिव जांच रिपोर्ट के आने के बाद मेला में प्रवेश मिलेगा। उन्हें अधिकतम तीन दिन पुरानी RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगी, जो की पहली बार हो रहा है।

संक्रमित मिलने के बाद पूरे शिविर के लोग होंगे आइसोलेट
मेले में आने वाले कल्पवासियों का डेटाबेस भी तैयार किया जा रहा है। 15-15 दिनों में दो बार रैपिड एंटीजेन किट से हर कल्पवासी की कोविड जांच भी कराई जाएगी। इसके अलावा शिविर में अगर एक भी श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सभी लोगों को 15 दिन के लिए आइसोलेट भी किया जाएगा। इस बार कोविड.19 को देखते हुए मेले में अधिक भीड़.भाड़ न हो, इसलिए मेले में जरुरी दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों पर पाबंदी रहेगी।​​​​​​​

पहली बार हुआ कोविड टास्क फोर्स का गठन, फिर भी मिले 15 संक्रमित
माघ मेले की शुरुआत से पहले ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। माघ मेले की तैयारियों में लगे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब तक 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 7 कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा पांच होमगार्ड के जवान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिससे पुलिस वालों में खौफ है। हालांकि योग ध्यान और काढ़े के जरिए पुलिस वालों की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए अधिकारी लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। इसके लिए कोविड टास्क फोर्स का पहली बार गठन किया गया है।

ये है मेला की सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 5 सेक्टरों में विभाजित माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे माघ मेला क्षेत्र में 100 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं। वॉच टावर बनाए गए हैं। पांच कंपनी PAC, RPF, जल पुलिस की टीमें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया है। पूरे माघ मेले की ड्रोन कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। 57 दिनों तक चलने वाले मेले में 13 फायर स्टेशन, गोताखोर व नावें अलर्ट हैं।