‘हूजुर, सफर में मेरी जान को खतरा’, योगी राज में एक और माफिया ने कोर्ट से लगाई गुहार, 16 को पेशी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जेल में बंद बड़े अपराधियों और माफियाओं में भी खौफ पैदा हो गया है. बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्ताबेर अंसारी से लेकर बरेली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव ने पेशी पर आने पर अपनी जान को खतरा बताया है, यही वजह है कि अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को अपनी जान का डर सताने लगा है. उसने प्रयागराज के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरण कांड में गवाही के लिए बरेली जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गुहार लगाई है.

हालांकि कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज करते हुए 16 अक्टूबर को बयान के लिए तलब किया है. दरअसल बबलू श्रीवास्तव ने अदालत से जेल अधीक्षक और अपने वकील के जरिए कहा था कि बरेली से प्रयागराज के इतने लंबे सफर में उसकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करवाई जाए. बरेली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की सर्राफ पंकज महिंद्रा के बहुचर्चित अपहरण कांड में गवाही के लिए बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में पेशी थी. जेल अधीक्षक बरेली की रिपोर्ट में जिले में वीआईपी मूवमेंट के कारण पेशी से असमर्थता जतायी गयी. कहा गया कि या तो वीसी से पेशी हो या नई तारीख लगाई जाए.

इस पर कोर्ट ने 16 अक्टूबर की तारीख बयान के लिए तय कर दी है. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में 5 सितंबर की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सर्राफा व्यवसायी को अगवा किया गया था. सर्राफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. अपहरणकर्ताओं ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सर्राफ पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे.

पुलिस ने मौके से माफिया डॉन के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था, इनके पास से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे. डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद्र अग्रहरि के मुताबिक एडीजे विकास श्रीवास्तव ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को पेश करने का निर्देश दिया है.