(www.arya-tv.com) यूपी के हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद से पूरे प्रदेश के वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। लाठीचार्ज के लिए दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया है। पूरे प्रकरण में व वकीलों द्वारा की जा रही शिकायतों को देखते हुए एक समिति का गठन हाईकोर्ट की ओर से किया गया है। समिति न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई है।
इस संबंध में 16 सितंबर को सुबह 11 बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समिति कक्ष में बैठक होगी। इसमें ऐसे व्यक्तियों का आह्वान किया गया है जिन्होंने इसकी शिकायत की है। वह साक्ष्य भी समिति के सामने उपलब्ध करा सकते हैं। जो वर्चुअल मोड में प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वह वर्चुअली समिति की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए वर्चुअल समिति के प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वीसी-लिंक को कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही अपलोड किया जाएगा।
धरने पर बैठे हैं वकील, कर रहे प्रदर्शन
हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों को धरना आज गुरुवार को भी जारी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि जो भी लाठीचार्ज के लिए दोषी है उसे सस्पेंड अकिया जाए। यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने बताया कि आज न्यायिक कार्य का विरोध करते हुए अधिवक्ता प्रदेश सरकार का पुतला जलाएंगे।
17 सितंबर को प्रयागराज स्थित यूपी बार काउंसिल परिसर में प्रदेश के सभी समस्त बार संघ के अध्यक्ष व मंत्री का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी के सुझाव के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।