‘हिंदू विवाह केवल रजिस्टर्ड न होने से अमान्य नहीं’, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

# ## Prayagraj Zone

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि हिंदू विवाह की वैधता केवल पंजीकरण पर निर्भर नहीं करतीविवाह का रजिस्टर्ड न होना इसे अवैध या अमान्य नहीं बनाता. अदालत ने कहा कि विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र महज एक साक्ष्य (Evidence) है, विवाह की वैधता का आधार नहीं.

आजमगढ़ निवासी सुनील दुबे ने फैमिली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. दरअसल, सुनील दुबे और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने 23 अक्टूबर 2024 को हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13(बी) के तहत आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी.

सुनवाई के दौरान फैमिली कोर्ट ने पति को विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. जब पति ने प्रमाणपत्र न होने की स्थिति में छूट की मांग की तो कोर्ट ने 31 जुलाई 2025 को उसका आवेदन खारिज कर दिया और कहा कि नियमों के अनुसार विवाह प्रमाणपत्र दाखिल करना अनिवार्य है. इसी आदेश के खिलाफ सुनील दुबे ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

याचिकाकर्ताद्वारा कोर्ट में दी गई दलीलें

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 8 में विवाह पंजीकरण का प्रावधान जरूर है, लेकिन इसके अभाव में विवाह अमान्य नहीं होता. उनका विवाह 27 जून 2010 को हुआ था, जबकि उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली, 2017 बाद में लागू हुई. नियमावली 2017 की धारा 6 के अनुसार भी, पंजीकरण न होने से विवाह अवैध नहीं होता. पति की इस दलील का पत्नी मीनाक्षी ने भी समर्थन किया.

इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला

जस्टिस मनीष कुमार निगम की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि विवाह पंजीकरण का उद्देश्य केवल विवाह को साबित करने का सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराना है. इसकी अनुपस्थिति में विवाह की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ता. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 8(5) में प्रावधान है कि विवाह का पंजीकरण न होना इसे अमान्य नहीं बनाता. साथ ही, 2010 में हुआ विवाह चूंकि पंजीकृत नहीं था, इसलिए विवाह प्रमाणपत्र दाखिल करने की आवश्यकता ही नहीं थी.

हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का 31 जुलाई 2025 का आदेश रद्द कर दिया और कहा कि विवाह प्रमाणपत्र की मांग पूरी तरह अनुचित थी. अदालत ने आजमगढ़ फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया कि वह लंबित तलाक याचिका पर जल्द निर्णय ले और दोनों पक्षों को अपने साक्ष्य पेश करने का अवसर दे.

आखिर क्या हैफैसले का महत्व

यह निर्णय खासतौर से उन मामलों में महत्वपूर्ण है, जहां विवाह पुराने समय में हुआ हो और उसका पंजीकरण न कराया गया हो. ऐसे मामलों में केवल विवाह प्रमाणपत्र के अभाव में पति-पत्नी के अधिकार प्रभावित नहीं किए जा सकते.