प्रयागराज।(www.ayra-tv.com) दोनो युवक पेड काटने का काम करते थे और रूपये को लेकर दोनो के बीच विवाद था। नशे में एक युवक ने दूसरे युवक के उपर एसिड से वार कर दिया। गंभीर रूप से झुलसने के चलते उसने एक सप्ताह बाद दम तोड़ दिया। इससे गांव में तनाव है। आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के भदरी मवई गांव निवासी 22 साल का वीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम सिंह पेड़ काटने का काम करता था।
24 फरवरी को वह सफेदा का पेड़ काटने के लिए गया था। वहां पर उसे गांव का ही बृजेश कुमार मिला। पेड़ काटने के बाद मिले पैसे को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। बाद में दोनों में शराब पीने की सहमति बनी। इसके बाद शाम को फिर से मिलने की बात कहते हुए दोनों अपने-अपने घर चले गए। शाम को वीरेंद्र व बृजेश की फिर से मुलाकात हुई। दोनों ने साथ में शराब पी और घर की ओर चले। आरोप है कि इसी दौरान वीरेंद्र की साइकिल में धक्का मारकर दोस्त ने गिरा दिया।
इसके बाद पहले से लाए गए एसिड को वीरेंद्र के ऊपर डाल दिया और आरोपित भाग निकला। युवक के दोनों पैर व कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया। स्वजन उसे प्रयागराज के एसआरएन में ले गए। चार दिन बाद उसकी हालत और खराब हो गई। बुधवार दोपहर पिता राम सिंह वीरेंद्र को लेकर कुंडा कोतवाली पहुंचे। वहां उसका बयान लिया गया, फिर कुंडा सीएचसी भेजा गया, जहां उसने शाम को दम तोड़ दिया। बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने आरोपित बृजेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में ले लिया। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है।