अभिषेक राय
(www.arya-tv.com) भीषण ठंड के बीच अब कोहरे ने भी समूचे उत्तर भारत में अपनी दस्तक दे दी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन घना कोहरा छाया रहा। जम्मू-कश्मीर से लेकर त्रिपुरा तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घने कोहरे की एक मोटी परत सी जम गयी है। कोहरे ने सड़क से लेकर हवाई यातायात तक को बाधित किया।
मौसम ने ली 15 की जान
कोहरे के कारण 12 उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी। 100 से अधिक में विलंब भी हुआ, साथ ही साथ अधिकतर ट्रेनें भी देर से चलीं। एक तरफ परिवहन बाधित रहे, वहीं दूसरी तरफ सर्दी ने 15 लोगों की जान ले ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारी वर्षा व बर्फबारी के चलते सड़क से फिसलकर एक वाहन नाले में गिर गया। उसमें छह लोग सवार थे, जो रातभर वहीं पड़े रहे। सुबह जब हादसे का पता चला, तब तक ठंड से इनमें से चार की मौत हो चुकी थी। चालक समेत दो की अभी कोई खबर नहीं है। वहीं यूपी में ठंड से 7 लोगों की मौत हो गयी।
पहाड़ पर कोकेरनाग व मैदान में मंडला रहे सबसे ठंडे
जम्मू-कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान -8.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मैदानी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मंडला में सबसे कम 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में न्यूनतम पारा 9 डिग्री, गाजियाबाद व नोएडा में 8 डिग्री रहा।