(www.arya-tv.com) 16 जनवरी से भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है। टीकाकरण के लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। सभी सेंटरों पर आज टीके पहुंचा दिए जाएंगे। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा तय प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाएंगे। कोरोना वैक्सीन इन दिनों चर्चा का विषय भी बन चुकी है। सोशल मीडिया में तरह-तरह की बात की जा रही है। कई तरह के मीम भी बन चुके हैं, जिन्हें धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
आरपीजी इंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी, जब आपके माता-पिता इंजेक्शन दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास ले जाया करते थे। बचपन में करीब-करीब हर व्यक्ति इंजेक्शन देखने के बाद कुछ इसी तरह की हरकतें करता है।
वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है क्या हमारे टीकाकरण केंद्र इसके लिए तैयार है? वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को इंजेक्शन दी जा रही है। इंजेक्शन का डर उस व्यक्ति के सिर पर इस कदर हावी है कि वह बार-बार कुर्सी से नीचे गिर जा रहा है। बीच-बीच में वह हिम्मत भी जुटाता है, लेकिन वह फिर हाथ छुड़ाने की कोशिश करता है।
वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई अपने बचपन के दिनों को याद कर रहा है तो कोई इसका समाधान बता रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है कि यह वीडियो कहां का है।