सभी नेताओं को ऐप के जरिए रोज देनी होगी रिपोर्ट JDU ने अपनाया डिजिटल मुल्यांकन मैथड

National

(www.arya-tv.com) अब पटना आकर JDU नेताओं को बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि उनके काम की समीक्षा JDU ऐप के माध्यम से होगी। सभी पदाधिकारियों को अपने काम की रिपोर्ट रोज अपडेट करनी होगी। इसकी समीक्षा प्रतिदिन मूल्यांकन ऐप की टीम और समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष करते रहेंगे। हालांकि, ऐप की लांचिंग का डेट अभी तय नहीं किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया- ‘कार्यकर्ताओं की शिकायत रहती थी कि उनके कामों को उचित सम्मान नहीं मिलता है, इसीलिए अब पार्टी ने तय किया है कि JDU में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को काम के अनुसार सम्मान दिया जाएगा। बेहतर करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए JDU ने एक ‘JD(U) Mulyaakan’ app बनाया है। यह पार्टी का इंटरनल ऐप होगा। इसमें प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिला के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी और प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।’

पार्टी की स्थिति सुधारने की तैयारी
विधानसभा चुनाव में JDU तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई थी। अब पार्टी अपने आप को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुट गई है। इसको लेकर जेडीयू टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रही है। ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो हाल हुआ है वो दोबारा नहीं हो। फिलहाल JDU ने मूल्यांकन ऐप को बना लिया है। बहुत जल्द इस ऐप को लांच किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।