UP में अपराधियों को दूरबीन से देखने वाले अमित शाह ने “उनके” बाप के साथ मंच किया साझा’;सुनील

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया DGP/IGP कान्फ्रेंस चल रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के डीजीपी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्धाटन शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद है। इस कार्यक्रम की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के MLC और प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने एक ट्वीट कर इस कान्फ्रेंस के औचित्य पर सवाल उठाया है।

सुनील सिंह यादव ने लिखा है कि- ‘ यूपी में अपराधियों को दूरबीन से देखने वाले अमित शाह जी ने लखनऊ में DG कॉन्फ्रेंस में “उनके” बाप के साथ मंच साझा किया।’

 अजय मिश्र टेनी गृह राज्य मंत्री है

सपा नेता सुनिल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि’ जब देश के गृहमंत्री अपराधी के बाप के साथ मंच साझा करें तो अपराधियों के आगे पुलिस व न्याय की क्या हैसियत और इस DG स्तर की कॉन्फ्रेंस की क्या जरूरत? मोदीजी!’ सुनील यादव ने इस कार्यक्रम की दो तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें अमित शाह के साथ मंच पर अजय मिश्र टेनी दिखाई दे रहें है। अजय मिश्र टेनी गृह राज्य मंत्री है और लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता है। आशीष मिश्रा पर 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप है और वो फिलहाल जेल में है।