अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के द्वारा तीसरे मंगलवार को भंडारे का आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya-tv-com) तीसरे मंगलवार को भंडारे का आयोजन एस एन पांडे और कृष्णा पांडे ने साहू एजेंसी के नीचे आशियाना चौराहे पर बड़े धूमधाम से किया। भंडारे में भक्तों ने बढ़कर भंडारा बंटवाने में मदद की और ये दृश्य देखने काबिल था। भंडारे में पीतांबरा समूह सरोजिनी नगर ,अखिल भारतीय ब्रह्म समाज, वंदे मातरम ,श्रीराम एनक्लेव, रेलवे पेंशनर ,पर्यावरण समिति, के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे एवं कई गणमान्य सदस्यों ने भंडारे के प्रसाद लेकर आनंद लिया भंडारा दोपहर 1:00 बजे से लेकर प्रभु की इच्छा तक चला यह इस अवसर पर एस एन पांडे,पांडे बृजेश कुमार मिश्रा ,नगर मंत्री पुष्कर शुक्ला, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया , नामित पार्षद सर्वजीत सिंह आर डी द्विवेदी, गिरजा शंकर, सी पी तिवारी,अजय तिवारी,दुर्गेश पांडे, डी एन सिंह, के पी सिंह, शीतला प्रसाद पांडे, ओ पी सिंह, आदि उपस्थित रहे।