(www.arya-tv.com) अलीगढ़। राज्यसभा में बुधवार को जिस समय नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पर बहस चल रही थी, यहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र बिल के खिलाफ जंग का एलान कर रहे थे। पूरे दिन बिल का विरोध चलता रहा। बिल के विरोध में ब्लैक डे मनाते हुए छात्रों ने खाने का बहिष्कार किया।
डाइनिंग हॉल में खाना नहीं बनने दिया। जहां खाना बन भी गया, उसे गरीबों में बंटवा दिया गया। परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुरू हुईं। शाम को हुई सभा में जेएनयू से भी कुछ छात्र नेता शामिल हुए। कैंपस के आसपास पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ अफसर मुस्तैद रहे।
एएमयू में तीन दिन से बिल का विरोध हो रहा है। सोमवार को छात्रों ने सभा की। बिल की प्रतियां फूंकने के साथ ङ्क्षहदुत्व विरोधी नारे लगाए। मंगलवार शाम हजारों छात्रों ने कैंपस में मशाल जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। बिल की प्रतियां भी जलाईं। छात्रों ने एलान किया था कि बुधवार को ब्लैक डे मनाया जाएगा।
इसे लेकर एएमयू इंतजामिया व जिला प्रशासन रात से ही चौकन्ना था। प्रॉक्टोरियल टीम ने बुधवार सुबह हर डिपार्टमेंट पर नजर रखी, ताकि परीक्षा में कोई खलल न डाले। परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुरू होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
छात्रों ने एलान के मुताबिक बुधवार को डाइनिंग का बहिष्कार किया। अधिकांश डाइनिंग हॉल में छात्रों ने नाश्ता व दोपहर का खाना नहीं खाया। एसएस नॉर्थ हॉल में बने खाने को जमालपुर की नई बस्तियों में गरीबों में बंटवा दिया गया।
।
