ताकि 100 साल तक सुरक्षित रहे इतिहास:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में टाइम कैप्सूल दफन

UP

(www.arya-tv.com) गणतंत्र दिवस के मौके पर आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 100 सालों के इतिहास को एक टाइम कैप्सूल के जरिए विक्टोरिया गेट के सामने जमीन में दफन किया गया। शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों में यह भी एक कार्यक्रम था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए डाक टिकट व स्पीच को भी टाइम कैप्सूल में सुरक्षित रखा गया है। ताकि आने वाले पीड़ी भी इससे संबंधित इतिहास की जानकारी ले पाए। यह पूरा काम वाइस चांसलर तारिक मंसूर की निगरानी में हुआ।

30 फीट गहरे गड्ढे में डेढ़ टन का कैप्सूल दबाया गया

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक विक्टोरिया गेट के सामने पार्क में कैप्सूल सहेजने के लिए 30 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। डेढ़ टन से अधिक वजन का स्टील का कैप्सूल तैयार किया गया था। इसमें यूनिवर्सिटी के सौ साल के सफर के हर गतिविधि को प्रिंट फारमेट में रखा गया है। सर सैयद के मदरसा खोलने से लेकर कॉलेज की स्थापना तक किस तरह संघर्ष किया। किस से क्या मदद ली? अंग्रेजों से कालेज स्थापना के लिए 74 एकड फौजी छावनी की जमीन कैसे मिली सभी को शामिल किया गया है। कालेज स्थापना सौ साल बाद 1920 में यूनिवर्सिटी कैसे बनी? तब से अब तक कितने कुलपति, कुलाधिपति रहे। दीक्षा समारोह व सर सैयद डे में कौन-कौन अधिकारी शामिल हुए उन्होंने क्या बाेला ये सारा इतिहास कैप्सूल में रखा गया है।