(www.arya-tv.com) आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स से जुड़ने वाली पहली फीमेल एक्टर बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया यूनिवर्स की आठवीं फिल्म फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी। आलिया फिल्म में सुपर एजेंट के किरदार में दिखेंगी। YRF की फीमेल लीड वाली ये पहली फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
अब तक प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की YRF स्पाई फिल्मों में सुपरस्टार के तौर पर सिर्फ मेल एक्टर्स को देखा गया। स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में फिल्म ‘एक था टाइगर’ से हुई थी। शाहरुख खान की फिल्म पठान और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर भी YRF यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी।
बिग एक्शन फिल्म में सुपर एजेंट के रोल में दिखेंगी आलिया
इससे पहले भी आलिया 2018 में आई फिल्म राजी में सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले किया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने इस फीमेल लीड फिल्म के लिए काफी प्लानिंग की है। YRF यूनिवर्स में आलिया जिस रोल में दिखेंगी, उस तरीके से आलिया को कभी किसी ने नहीं देखा होगा। ये बिग एक्शन फिल्म होगी।
टाइगर vs पठान में दिखेंगे शाहरुख-सलमान
अब तक YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान नजर आ चुके हैं। इस यूनिवर्स की अगली फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान दिखेंगे। ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं, सलमान और शाहरुख खान टाइगर vs पठान में साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा जूनियर NTR ऋतिक रोशन के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 में दिख सकते हैं।
यश राज यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ का डायरेक्शन करेंगे अयान
अयान ने बीते दिनों सोशल मीडिया पोस्ट में जिस नए प्रोजेक्ट का डायरेक्शन करने की बात कही थी वो फिल्म यश राज के स्पाई यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ है। इस फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन नजर आएंगे। 2012 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के साथ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ का नाम जुड़ गया।
जल्द ही आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगी। करण जौहर की ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। आलिया फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने भी जा रही हैं।