(www.arya-tv.com) ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लेकर आनेवाले हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आयेंगी. पिछले दिनों फिल्म के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का नाम सामने आया था. लेकिन इसके लेकर न तो दोनों एक्टर्स की तरफ से और न ही प्रोडक्शन हाउस के ओर से कोई बयान आया है.
हालांकि इस फिल्म कास्ट से जुड़ी एक खबर आ रही है कि टीवी अभिनेता और डांसर शांतनु माहेश्वरी फिल्म में नजर आ सकते हैं. शांतनु ने टीवी सीरीयल ‘दिल दोस्ती डांस’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘नच बलिए 9’ के कंटेस्टेंट शांतनु को गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ देखा जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट अभी कंफर्म नहीं किया गया है. पोर्टल ने अनुसार, निर्देशक ने अभिनेता को किरदार की पेशकश करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था, जिसके बारे में उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार कर लिया है.
दिलचस्प बात यह है कि शांतनु का नाम फिल्म के IMDB सूची में भी दिखाई दिया है. इस रिपोर्ट के अलावा, यह भी खबर है कि फिल्म के एक स्पेशल सॉन्ग के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया गया है. बता दें कि फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर इस साल की शुरूआत में ही जारी कर दिया गया था. पोस्टर में आलिया गैंगस्टर महिला की भूमिका में नजर आई है.