दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए रणवीर सिंह- आलिया भट्ट:ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)   आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। दोनों को सोमवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक देखा गया।

आलिया-रणबीर का लुक
वीडियो में आलिया और रणबीर कैजुअल लुक में नजर आए। दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की है। आलिया जहां ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दीं। वहीं, रणवीर भी ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में दिखाई दे रहे हैं। रणवीर ने ब्लैक गॉगल्स लगा रखे हैं। बाहर निकलते ही दोनों अपनी कार में बैठकर निकल गए।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन समेत कई दिग्गज सितारे शामिल हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

फिल्म में है जबरदस्त ड्रामा लव स्टोरी

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी रिलीज हुआ है, जिसमें रणवीर सिंह रॉकी रंधावा का कैरेक्टर निभा रहे हैं और आलिया रानी का कैरेक्टर निभा रही हैं। रॉकी जहां एक मस्तीभरे पंजाबी परिवार का पंजाबी लड़का है, वहीं रानी पढ़ी-लिखी और इंटेलेक्चुअल बंगाली बैकग्राउंड से हैं।

वे प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास होता है कि उनके परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और इन्हें प्यार हो जाता है लेकिन इनका प्यार शादी में नहीं बदल पाता क्योंकि दोनों की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं होती है।

फिर रॉकी और रानी ये फैसला लेते हैं कि वो तीन महीने के लिए अपने परिवार को छोड़कर एक-दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। इस दौरान वो एक-दूसरे की फैमिली को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन, इस दौरान उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनकी परवरिश और लाइफस्टाइल में काफी अंतर है और इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं होगा।