(www.arya-tv.com) पश्चिमी यूपी में इन दिनों बच्चा चोर की फैल रही अफवाहों की आड़ में आम आदमी पर हमलों के बढ़ते मामलों से पुलिस अफसर परेशान हैं। आज एडीजी राजकुमार ने जोन के 9 जिलों में इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह बच्चा चोर की फर्जी अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही किसी को भी बच्चा चोर समझकर उस पर हमला न करें। अगर कोई संदिग्ध लगता है तो उसे पकड़ कर पुलिस को सूचित करें।
बरेली जोन के 9 जिलों के अफसर परेशान
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बरेली जोन के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर समेत 9 जिलों में बच्चा चोर की अफवाह के बाद कई आम आदमी को प्रताड़ित किया गया। बुधवार को बरेली के किला थाना क्षेत्र में पब्लिक ने बच्चा चोर की अफवाह फैला कर एक दंपत्ति की पिटाई तक कर दी। जबकि वह जांच में निर्दोष साबित हुए थे। इसी तरह देहात क्षेत्र में कई लोगों को बच्चा चोर कहकर पिटाई की गई।
जोन के अन्य जिलों में भी कुछ ऐसा हाल है। जिससे पुलिस अफसर परेशान हैं। अफवाह के चलते पब्लिक द्वारा मानसिक मंदित, भिखारियों एवं फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एंव वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी होनी की आशंका है। इसी के मद्दे नजर एडीजी राजकुमार ने बरेली जोन के सभी 9 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए। वहां के कप्तानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसी के साथ आम जनता से अपील की गई है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर उन्हें कोई संदिग्ध दिखता है तो उस पर हमला करने के बजाए पुलिस को सूचना दें।
सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट जारी
बरेली जोन के 9 जिलों के कप्तानों ने अपने सभी थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट मोड़ पर कर दिया है। इसी के साथ सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों एवं बीट सिपाहियों को क्षेत्र की गंभीरता से निगरानी के साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
जिससे बच्चा चोर अफवाह की आड़ में कोई अप्रीय घटना न घट सके। इसी के साथ पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह जगह-जगह लोगों से वार्तालाप एवं संवाद कर समझाएं की ऐसी अफवाह से दूर रहें। इस दौरान अफसरों ने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
अफसरों द्वारा की गई अपील
1– कृपया बच्चा चोर की अफवाहों पर ध्यान न दे और न ही इस तरह की किसी अफवाह को प्रसारित अथवा प्रचारित करें।
2- गावों में अथवा कहीं पर भी लोग झुंड बनाकर हाथो में लाठी डंडे आदि लेकर विचरण न करें और न ही रोड पर लाठी डंडो अथवा हथियारो से सज्जित होकर खड़े हो। ऐसा करने से अफवाहों को तो बल मिलता ही है साथ ही लोगो में भय व असंतोष का भाव भी जागृत होता है।
3- संदिग्ध प्रतीत होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी दशा में मारपीट न की जाए। बल्कि स्थानीय थाना, चौकी, डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
4- विगत वर्षो में भी मंकीमैन, चोटी कटवा एवं मुंहनोचवा गैंग की अफवाहें फैली थी, जो समय के साथ साथ स्वयं समाप्त हो गई और अंतत: असत्य एवं निर्मूल साबित हुई।
5- यह भी स्पष्ट है कि अब तक जनपद के किसी भी थाना एवं चौकी पर बच्चा चोरी होने संबंधी कोई सूचना पंजीकृत नही हुई है। अतः यह सभी अफवाहें भ्रामक एवं निराधार है। ऐसी अफवाहों को फैलने से रोके ।
6- किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुये उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले और न ही किसी पर हमला करें।