कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नवंबर में आयोजित यातायात माह के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और कई चौराहों की इंजीनियरिंग में सुधार किया गया। माह के अंत में रिपोर्ट में सामने आया कि प्रतिदिन चार हजार से अधिक लोग यातायात नियम तोड़ते पाए गए। पूरे नवंबर में कुल 1,16,361 का चालान किया गया और 1,410 वाहन सीज किए गए। बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले 60,267 और नो पार्किंग में बेपरवाही से वाहन खड़े करने वाले 24,610 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। यह जानकारी डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी।
