शराबी पति से परेशान पत्नी करना चाहती है आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

# National

(www.arya.arya-tv.com) सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो दुखद परिणाम भी सुखद उद्देश्य में तब्दील हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक वाकया वापी में एक महिला के साथ हुआ, जहां घरेलू हिंसा से तंग आकर इस महिला ने आत्महत्या करने की सोची, लेकिन उसे पुलिस ने बचा लिया और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को संरक्षण देने वाली एक संस्था के पास पहुंचा दिया। संस्था के काफी समझाने-बुझाने के बाद अब उस महिला में फिर से जीने की ललक जाग उठी है। साथ ही महिला ने कहा कि मैं अपने बच्चों को पढ़ाऊंगी और पति को सजा दिलाऊंगी।

पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय राखी राठौड़ (बदला हुआ नाम) नेपाल की रहने वाली है। राखी की करीब 18 साल पहले शादी हुई थी। उसका पति एक केमिकल कंपनी में काम करता है और उसके तीन बेटे हैं। राखी, शराबी पति द्वारा बार-बार पिटाई किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। लेकिन स्टेशन पर पहुंचकर राखी का विचार बदल गया और वह स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में सवार हो गई। जबकि उसे नहीं पता था कि ट्रेन कहां जा रही है।

जब वह सूरत रेलवे स्टेशन पर उतरी तो रेलवे स्टेशन पर ही महिला पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने राखी से पूछताछ की तो उसने अपनी दुखभरी दास्तान पुलिस को सुनाई। पुलिस ने राखी को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए सखी वन स्टॉप नामक संस्था कार्य कर रही है। संस्था ने जब महिला को मदद और देखभाल की मदद का भरोसा दिलाया तो राखी ने भी ठान लिया कि अब वह अपने बच्चों को पढ़ाएगी और अपने पति को सजा दिलाएगी।