अलकनंदा नदी की अलौकिक खूबसूरती:आसमान सा नीला पानी देख दीवाने हुए लोग

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तराखंड में अलकनंदा नदी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। संगम से ठीक पहले भागीरथी के साथ लगने वाले पहाड़ों के बीच की ये तस्वीर है। लोग इसे धरती का स्वर्ग बता रहे हैं। तस्वीर शायद ड्रोन कैमरे से ली गई है, जिसे केंद्र सरकार की तरफ से ‘पिक ऑफ द डे’ हैशटैग के साथ दो दिन पहले शेयर किया गया है। ये फोटो आजादी का अमृत महोत्सव के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है।

संस्कृति मंत्रालय के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हैंडल ने कैप्शन में लिखा कि, अलकनंदा नदी की यह निर्मल छवि है, जहां से अलकनंदा देवप्रयाग में भागीरथी से मिलती है। ये जगह हमें यहां घूमने के लिए अट्रैक्ट कर रही है।

ट्रैवलिंग भारत ने पहली बार तस्वीर की थी शेयर
ट्रैवलिंग भारत नाम के ट्विटर हैंडल ने करीब 10 दिन पहले पहली बार ये तस्वीर शेयर की थी। कैप्शन दिया था कि खूबसूरत पहाड़ों के बीच से अलकनंदा नदी का ये अद्भुत दृश्य है। तस्वीर को 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने रिट्वीट भी किया है।

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी फोटो शेयर की
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हमेशा ही नेचुरल ब्यूटी की फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने ट्रैवलिंग भारत की तरफ से शेयर की गई इस फोटो को रिट्वीट किया है। महिंद्रा ने कहा- अलकनंदा का मतलब ‘बेदाग’ होता है और अब मुझे पता चल रहा है कि ऐसा क्यों है।

किसी ने तस्वीर को खूबसूरत तो किसी ने धरती का स्वर्ग बताया
अलकनंदा नदी की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और कई लोग इसे मनमोहक सीन बता रहे हैं तो कई लोग इस जगह को धरती का स्वर्ग बता रहे हैं। आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर एक यूजर लिखता है कि सर, कुछ दिन पहले ही हम यहां से घूमकर आए हैं और अगर सच कहूं तो यहां पर मन को बहुत शांति मिलती है। ये जगह धरती का स्वर्ग है।