एकेटीयू के छात्रों को मिला सुनहरा अवसर: भारतीय सेना की तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेकर दिखाएंगे नवाचार की ताकत

# ## Lucknow

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को भारतीय सेना के आर्मी डिजायन ब्यूरो द्वारा आयोजित तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध संस्थाओं को पत्र भेजकर छात्रों और शिक्षकों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

भारतीय सेना के आर्मी डिजायन ब्यूरो की ओर से कंपेंडियम ऑफ प्रॉब्लम स्टेटमेंट (सीपीडीएस) का सातवां संस्करण जारी किया गया है। इसके तहत युद्ध और रक्षा प्रौद्योगिकी से जुड़े कुल 11 क्षेत्रों में 82 समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इन क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर और सॉफ्टवेयर सिस्टम्स, अनमैन्ड सिस्टम्स, सेंसर्स, आर्मामेंट, लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी, सर्वाइवबिलिटी और इंडिजिनाइजेशन जैसे विषय शामिल हैं।

बताया गया है कि यह सभी समस्याएं भारतीय सेना की वास्तविक परिचालन चुनौतियों पर आधारित हैं। इनका उद्देश्य अकादमिक संस्थानों, स्टार्टअप्स, इनोवेशन एवं विकास संस्थानों के साथ-साथ उद्योग जगत के सहयोग से नवाचारी, स्वदेशी और स्केलेबल समाधान विकसित करना है।

सेना की इस प्रतियोगिता में यह लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता में स्नातक और परास्नातक विद्यार्थी, शोधार्थी, संकाय सदस्य, इनक्यूबेटेड और नॉन-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स, साथ ही संस्थानों के अंतर्गत नवाचार और आरएंडडी टीमें भाग ले सकती हैं।