(www.arya-tv.com)एकेटीयू यानी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एग्जाम में बड़े खेल का खुलासा हुआ है।आनलाइन माध्यम से हो रहे यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम में घालमेल का खुलासा हुआ है।ऑनलाइन परीक्षा की निगरानी कर रहे सुपर प्रोक्टरों ने झांसी के एक निजी संस्थान के प्राक्टर द्वारा परीक्षा में नकल कराए जाने का मामला पकड़ा गया है।यह बात भी सामने आई है कि संबंधित प्राक्टर द्वारा धन वसूली की मंशा से संस्थान के स्टूडेंट्स को प्रताणित किया जा रहा था मगर गंभीर बात रही कि परीक्षा नियंत्रक स्तर पर मामले को दबाए रखा गया।परीक्षा नियंत्रक द्वारा मामले में लिप्त न तो संस्थान का खुलासा किया गया और न ही आरोपित प्राक्टर का नाम सार्वजनिक किया गया।मामले का खुलासा होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया।देर शाम एकेटीयू प्रशासन द्वारा संबंधित प्राक्टरों व निजी संस्थान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए।
AKTU पहली बार करा रहा है ऑनलाइन परीक्षा –
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार एकेटीयू ने ऑफलाइन परीक्षाएं न कराकर आनलाइन परीक्षाएं कराए जाने का निर्णय लिया।आनलाइन परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू हुईं और अभी तक चल रही थीं।परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी तकनीकि प्रयासों के जरिए विवि प्रशासन की ओर दावे किए गए थे।इसके लिए विवि प्रशासन ने तकनीकि रूप से दक्ष कर्मचारियों व अधिकारी की बड़ी टीम भी लगाई थी। कई परीक्षाएं बेहतर ढंग से हुईं,मगर मंगलवार को अचानक सामने आए इस मामले ने आनलाइन माध्यम से परीक्षा कराए जाने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि एकेटीयू प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कार्रवाई करता है।
बोले प्रवक्ता – होगी सख्त कारवाई –
मामले पर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आशीष मिश्र का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा इतनी ही जानकारी फिलहाल साझा की गई है।यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले में सख्त कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करेगा।हमने पहले से ही ऐसे मामलों पर नो टॉलरेंस की नीति अपनाई है,मामला में एक्शन तय है।
