Manipur में महिलाओं तो निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो देख भड़के Akshay Kumar

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) मुंबई। मणिपुर में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से ही जनता में गुस्सा है। इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कहा मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का दो महीने पुराना वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के एक दिन बाद मुख्य आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हेरादास (32) के रूप में हुई है, जिसे वायरल हुए वीडियो की मदद से थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए देखा गया था।

अभिनेता अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना के चार मई के अब सामने आये वीडियो पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसके दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य में तीन मई से जातीय हिंसा भड़कने के बाद अब तक करीब 160 लोगों की जान जा चुकी है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर वह ‘स्तब्ध और निराश’ हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी हरकत करने के बारे में सोच भी न सके।’’

साल 2020 में शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि मई में हुई एक घटना पर अधिकारियों द्वारा ‘कोई कार्रवाई’ नहीं की गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के वीडियो से स्तब्ध और भयभीत हूं। चिंताजनक बात यह है कि घटना मई में हुई और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंचे पदों पर बैठे हैं… मशहूर हस्तियां जो चुप हैं। प्रिय भारतीयो हम ये कहां आए गए हैं।’