(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर ट्विंकल खन्ना के पति एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है।
अक्षय की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। इस पोस्ट के साथ अक्षय ने ट्विंकल के साथ की एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है। ट्विंकल के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्ट में लिखा, ‘जिंदगी के फैसलों पर सवाल उठाने वाला एक और साल।
मुझे खुशी है कि जिंदगी के इन सभी फैसलों में तुम मेरे साथ हो, हैपी बर्थडे टीना। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए पार्क में साइकिल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अबतक (खबर लिखने तक) दो लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस ट्विंकल को लागातार बर्थडे विश कर रहे हैं।
