(www.arya-tv.com) बालीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री जल्द अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि अभी तक न तो कटरीना कैफ और न ही विक्की कौशल ने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कटरीना की शादी को लेकर अक्षय कुमार ने बड़ी बात बोली है।
हाल ही में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने पहुंचे। शो में पहुंचकर इन दोनों कलाकारों ने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काफी मस्ती की। इस शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा कटीरना कैफ से किचन से जुड़े बर्तनों और चीजों के नाम पूछते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा अपने शो में कटरीना कैफ से करछी, कद्दूकस, छन्नी, चिमटे के बारे में सवाल पूछते हैं। जिसका अभिनेत्री सही तरीके से बताने में कामयाब हो जाती हैं। कटरीना कैफ से सही जवाब को देख अक्षय कुमार काफी खुशी होते हैं। वह तुरंत कहते हैं, ‘अब यह शादी के लिए तैयार है।’ द कपिल शर्मा शो से जुड़ा अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें कटरीना कैफ की शादी की तो वह जल्द ही विक्की कौशल से राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा किले में शादी करने वाली हैं। किले में बने रियासतकालीन होटल में सात से 12 दिसंबर के बीच अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। हालांकि, शादी समारोह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बात की जानकारी सामने आई है कि होटल सात से 12 दिसंबर के लिए बुक करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी आठ दिसंबर को होगी। शादी समारोह में करीब 200 मेहमान शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि चौथ का बरवाड़ा स्थित किला 14वीं शताब्दी में बनाया गया था। इसमें पहले होटल संचालित था, लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। पिछले महीने ही इसका संचालन फिर शुरू हुआ है।