माफीनामे के बाद भी अक्षय कुमार हो रहे ट्रोल, यूजर्स बोले- बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  अक्षय कुमार तंबाकू ब्रांड का ऐड कर ट्रोलर्स के निशाने में आ गए हैं। हालांकि एक्टर ने ऐड को लेकर माफी भी मांगी है। लेकिन नेटिजन्स उन्हें उनके माफीनामें के बाद भी ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अक्षय को तुरंत कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए और पूरी फीस वापस कर देना चाहिए।

अक्षय का माफीनामा
अक्षय ने अपने माफीनामे में लिखा, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।

उन्होंने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।

क्यों ट्रोल कर रहे नेटिजन्स
अक्षय ने अपने बयान में कहा कि मैं इस ऐड से मिलने वाली रकम को नेक कामों में लगाउंगा। लीगल वजहों से ऐड को तय वक्त तक ब्रॉडकास्ट करने का भी कॉन्ट्रैक्ट है। उनके माफीनामे की यह दो लाइन फैंस को अभी भी परेशान कर रही है।

क्या बोले ट्रोलर्स
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स पोस्ट शेयर कर लिख रहे हैं, यह फंड पीएम केयर्स फंड में दान मत करना। दूसरे ने लिखा, क्या फायदा सर ऐड तो चलेगा ही। फायदा तो तब होता जब ऐड बंद करवा देते और पैसे भी वापस कर देते। वहीं एक ने लिखा, आप कांट्रैक्ट कैंसिल क्यों नहीं करते, क्यों ब्रांड से नहीं कहते कि ऐड को ब्रॉडकास्ट ना करे। क्यों आप फीस लौटाने से डर रहे हो? बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया।