ट्रोलर्स के निशारे पर अक्षय कुमार:कभी महामारी के चलते अक्षय की जान सूखी हुई थी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अक्षय कुमार हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर स्कॉटलैंड से लौटे हैं। महामारी के बीच पूरी होने वाली यह दुनिया की पहली फिल्म बनी है। लेकिन अक्षय और फिल्म की टीम की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फोटो में नजर आ रही 120 लोगों की यह टीम एक प्राइवेट जेट में है। लेकिन किसी ने न मास्क लगाया और न ही उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है।

ट्रोलर्स ने लिखा- RIP सोशल डिस्टेंसिंग

अक्षय की फोटो पर रिएक्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “RIP सोशल डिस्टेंसिंग।” एक यूजर ने पूछा है, मास्क कहां हैं?” एक यूजर ने लिखा है, “कुछ दिनों में बड़ी खबर का इंतजार…अक्षय कुमार पॉजिटिव हो गए हैं।” एक यूजर ने लिखा है, “कोरोना को भगा दिया क्या?”

कभी कहा था- मेरी जान सूखी हुई है

कोरोना महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन लगने के बाद 24 मार्च को अक्षय कुमार ने उन लोगों को फटकार लगाई थी, जो लॉकडाउन तोड़कर इधर-उधर घूम रहे थे। तब उन्होंने अपने बयान में कहा था, “मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, गाड़ियां उड़ाता हूं, हेलीकॉप्टर से लटकता हूं। बहुत कुछ करता हूं। पर सच कह रहा हूं जान सूखी हुई है। मजाक नहीं है… इस टाइम ये बीमारी के आगे सबकी हालत बुरी है।”