(www.arya-tv.com) बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी शुरुआत की और अपने पहले दोनों मैच जीते. लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ बाबर की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस बीच टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी. इससे पहले एशिया कप 2023 में भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और उसे 228 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
A Sports पर एक कार्यक्रम के दौरान शोएक मलिक ने कहा, मैं कप्तानी को लेकर अपनी बात साफ तौर पर रखूंगा. मैंने पहले भी कहा है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. यह सिर्फ मेरी राय है, लेकिन इसके पीछे मैंने काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि बाबर एक खिलाड़ी के रूप में अपने साथ-साथ टीम के लिए भी अच्छा कर सकते हैं. लेकिन बतौर कप्तान वे कुछ अलग नहीं सोचते. किसी की बल्लेबाजी और कप्तानी को आप एक तरह से नहीं देख सकते, दोनों अलग-अलग हैं. वे लंबे समय से कप्तान हैं, लेकिन अब तक कुछ भी खास नहीं कर सके हैं.
भारत के खिलाफ अर्धशतक ठोका
बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ 50 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ अच्छी साझेदारी भी की. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 155 रन था. इसके बादटीम ने अंतिम 8 विकेट सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने पाकिस्तानी बैटर्स को मौका ही नहीं दिया. दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को सिर्फ 31वें ओवर में जीत दिला दी. रोहित ने 6 छक्के भी जड़े. यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है और टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर भी है.
बाबर आजम के बतौर कप्तान रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक 37 वनडे में टीम की अगुआई की है. इस दौरान टीम को 24 मैच में जीत मिली है, जबकि 11 में हार मिली. एक मैच टाई हुआ जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. बतौर कप्तान बाबर ने 20 टेस्ट खेले हैं. 10 जीते हैं, जबकि 6 में हार मिली है. 4 मैच ड्रॉ रहे. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं. बतौर कप्तान बाबर ने 71 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 42 में जीत मिली है, जबकि 23 में हार. 6 मैच का रिजल्ट नहीं आया. बाबर ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल में जगह दिलाई थी. हालांकि यहां टीम को इंग्लैंड से हार मिली थी.