अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है, जिस पंप समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने हित में अमेरिका पर दबाव बनाना चाहिए. इस मुद्दे पर सरकार के साथ पूरा विपक्ष साथ खड़ा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ बढ़ाने की धमकी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति ही विदेश चली गई है. सरकार को अपने हित में दबाव बनाना चाहिए. सरकार के साथ इस संबंध में हम सब साथ खड़े दिखाई देंगे. दरअसल अमेरिका अगर टैरिफ बढ़ाता है तो इससे भारतीय कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यूपी में बाढ़ को लेकर भी साधा निशाना
सपा अध्यक्ष ने इस दौरान यूपी में बाढ़ से बिगड़े हालात को लेकर भी योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यूपी में बाढ़ से हालात खराब है. लोगों की जान जा रही है लेकिन, सरकार को कोई चिंता नहीं है. यूपी में कोई किसी की नहीं सुन रहा है, पता नहीं कैसे सरकार चल रही है?
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिखा के फार्मास्यूटिकल आयात पर भारी भरकम टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि पहले हम छोटा सा टैरिफ लगाएंगे, जिसके बाद एक से दो साल में ये 150% से 250% तक हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं दवाओं का निर्माण हमारे देश में ही हो.
ट्रंप ने अगले हफ्ते से सेमीकंडक्टर और चिप्स पर भी टैरिफ लगाने का संकेत दिया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. अमेरिका अगर टैरिफ बढ़ाता है तो इससे भारतीय फ़ार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा. इसका असर बाजार पर भी दिखने लगा है. इन कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है.