CM योगी के D कंपनी वाले बयान पर अखिलेश ने फिर घेरा, कहा- Delhi, Deputy दोनों से डरते हैं ये…

# ## UP

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने नए घर का उद्घाटन किया. इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने नए घर का नाम पीडीए भवन रखा. वहीं जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा आज हमें खुशी है इस बात की कि बहुत पार्टी कार्यालय देखे हैं हम लोगों ने बीजेपी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है इसके मुकाबले उनका पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है.

वहीं अखिलेश यादव ने कहा उन्होंने (बीजेपी) छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया, क्योंकि उन्हें पता है कि आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा. सपा चीफ ने कहा कि मेरा एक सदी का चौथा हिस्सा आजमगढ़ आते-आते गुजर गया, उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियां बनती बिगड़ती हैं. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जब हारे तो सब दुखी थी, गुड्डू जब साथ आये तो बीजेपी ने अपना हथियार रख दिया.

सीएम योगी D से घबराते हैं

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी हमारे रिश्ते D कंपनी से बताते हैं, पर सच ये है कि वो D से घबराते हैं, D से दिल्ली, D से डिप्टी सीएम दोनों D से घबराते हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा जो प्यार और सम्मान आजमगढ़ की जनता देती है हमें, लगता है बहुत कम जिलों में वह सम्मान मिल पाता है. सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा.

पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि यह जो स्थान बना है, ये जो पार्टी कार्यालय बना इसका नाम क्या हो. ये “PDA भवन” के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक की सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी जीती है, ये इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए की रणनीति ने मिलकर हमें उत्तर प्रदेश में नंबर वन बनाया है. इतिहास यह भी बताता है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा जीतता है.

शायद लोग जानते नहीं कि आजमगढ़ का समाजवाद का कितना पुराना रिश्ता है, एक्सप्रेसवे बनाया जितना समय लखनऊ से बाएं जाकर इटावा पहुंचने में लगता है और अगर दाएं तरफ चलते हों तो आजमगढ़ मिल जाता है. ये सड़क जोड़ने का काम समाजवादी ने किया. अभी जो कुछ दिन पहले आए थे जो बीजेपी के सदस्य नहीं थे एक सड़क का उद्घाटन करने, शायद वो देश की सबसे कीमती सड़क बनी है क्योंकि सबसे महंगी बनी. वो चार लेन की सड़क है और अभी तक पूरी नहीं बनी, अभी इसके किनारे मंडी, नौजवानों के लिए रोजगार बने. जैसा उनका दिल है वैसे ही वो चीज बनाते हैं.

अखिलेश यादव ने किसे बताया OUT GOING CM

लखनऊ आगरा एक्सप्रवे पर शौचालय बने हैं जिसमें 2 बस एक बार में शौचालय इस्तेमाल कर चले जाए लेकिन इनकी सड़क पर एक ही बस में लाइन लग जाती है. जो टंकिया इस सरकार ने गांव में लगाई है उसमें जैसे ही भ्रष्टाचार का भार पड़ता है वो फट जाती है, अभी आगे और टंकी गिरेंगी. मेरे नौजवान साथी AI का सहारा लेकर ये देख ले कि हर विधान सभा में जीतने के लिए 10-10 हजार वोट बढ़ जाए तो हम जीत जाएंगे और अपना रिकॉर्ड बना लेंगे. जो मुख्यमंत्री हैं वो OCM हैं (OUT GOING CM) और इनके साथ दो DCM हैं. इनके विधायक लड़ रहे हैं और इनकी चोरी सीसीटीवी में पकड़ी गई चंडीगढ़ में बोट की चोरी. सीसीटीव की वजह से बीजेपी के लोग पकड़े गए.