‘हम लोग जेल चले जाएंगे, मार देंगे BJP वाले’, विधायक पूजा पाल के आरोपों पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब

# ## UP

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल चर्चा में बनी हुई हैं. विधायक पूजा ने आरोप लगाया है कि अगर उनकी हत्या उनके पति की तरह होती है तो इसके जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे. वहीं अब विधायक पूजा पाल के आरोपों पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले पर कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी ने एक पत्र लिखा है. वो मैं चाहूंगा कि पत्र सबको डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाए और यह बात समझ में नहीं आती है कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसको जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो. ये बात मैं समझ नहीं पा रहा हूं. अरे भाई यहां हम लोग जेल चले जाएंगे, भाई मार देंगे बीजेपी वाले.

गृह मंत्री को हमने पत्र लिखा है- अखिलेश यादव

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि नहीं बोलना चाहिए हमें यह बात लेकिन अगर कोई ऐसी बात है तो इसकी जांच हो. इसकी जांच हो कि आखिरकार कौन ऐसे लोग हैं कौन ऐसे संगठन के लोग हैं जो किसी की जान ले सकते हैं जिस किसी को खतरा है. सरकार जांच करे और हम उत्तर प्रदेश की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते इसीलिए यह पत्र हम लोगों ने दिल्ली की सरकार को गृह मंत्री को लिखा है. हमें उम्मीद है वहां से न्याय मिलेगा हम लोगों को यहां से तो उम्मीद नहीं है और फिर कितने वर्षों हमारे साथ थे तब खतरा था ही नहीं किसी को सब समझते हो आप.

चिट्ठी में पूजा ने क्या आरोप लगाए

बता दें कि सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक चिट्ठी लिखकर कहा कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए अखिलेश यादव और सपा जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही विधायक पूजा पाल ने दावा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके लिए उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया.